रामनगर-विकास खण्ड के ग्राम नरसिंहपुर,रामनगर निवासी शिक्षक गौरव पुरोहित की कल रात भीमताल में करेंट लगने से मृत्यु हो गई।खाना खाने के बाद रोड़ में घूमते हुए उन्होंने रोड़ किनारे एक लैंप पोस्ट को छुआ जिससे उन्हें करेंट लगा और उनकी मौत हो गई।वे वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरमधार,ओखलकांडा में शिक्षक थे।उनका परिवार जिसमें रिटायर्ड शिक्षक पिता बृजमोहन पुरोहित ,पत्नी व दोनो बच्चे नरसिंहपुर में रहते हैं।
शिक्षक नेता नवेंदु मठपाल के अनुसार उनकी पढ़ाई राजकीय इंटर कालेज करनपुर से हुई।अभी उनका नैनीताल में पोस्ट मार्टम हो रहा है,मृत शरीर के रामनगर पहुंचने पर उनका अंतिम संस्कार रामनगर स्थिर विश्राम घाट पर किया जाएगा।शिक्षक संघ के नवेंदु मठपाल नंदराम आर्य,मनोज तिवारी,सुभाष जुयाल,राजेंद्र पांडे,जगदीश सती,प्रकाश फुलोरिया,नवेंदु जोशी,अनिल कदाकोटी,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोलाआदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


