भारत-नेपाल का ऐतिहासिक जौलजीबी मेला शुरू

ख़बर शेयर करें -

शुरुआत…

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय मेले का शुभारंभ

भारत, नेपाल और तिब्बत के बीच व्यापार का आधार भी मेला  

पिथौरागढ़ के जौलजीबी में सोमवार को मेले के दौरान मुख्यमत्री धामी और जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।

पिथौरागढ़। कॉर्बेट हलचल

भारत नेपाल सीमा और काली और गोरी नदी के संगम स्थल जौलजीबी में सोमवार को ऐतिहासिक जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2022 शुरू हो गया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिबन काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर मेले के शुभारंभ की घोषणा की।   

जौलजीबी मेंले के दौरान सीएम धामी ने एक बच्ची को गोद में उठा लिया।

परंपरागत रिश्तों का आधार जौलजीबी मेला

उद़्घाटन के दौरान  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जौलजीबी मेला का क्षेत्र के आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में बहुत महत्व रखता है। यह मेला भारत, नेपाल एवं तिब्बत के बीच पारस्परिक व्यापार को बढ़ावा देता आ रहा है। यह मेला भारत एवं नेपाल के रिश्तों को भी सुदृढ़ बनाता है। अपनी बचपन की यादें ताजा करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्हें बचपन से ही इस मेले से बहुत लगाव है।  

मेले के उद्घाटन के बाद सभा में उपस्थित लोगों को संबाेधित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

सीमांत का विकास सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने सीमान्त क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि हम मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी देश के सीमान्त गांवों के विकास के प्रति बहुत गंभीर है। अब देश के सीमान्त गांव देश के अंतिम गांव न होकर देश के पहले गांव होंगे, उनका संपूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि हम जनपद के इस सीमान्त क्षेत्र के विकास के लिए काली नदी पर डबल लेन मोटर पुल का निर्माण कर रहे हैं, जिससे भारत और नेपाल देश के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। हम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निर्माण व चौड़ीकरण कर रहे हैं, इस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के बन जाने से कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्री इसी मार्ग से होकर जाएंगे, जिससे व्यापार बढ़ेगा तथा क्षेत्र का विकास होगा।

एलधारा का ट्रीटमेंट वरुणावत की तर्ज पर

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित एलधारा भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट वरूणावत पर्वत की तर्ज पर करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने जौलजीबी मेले हेतु रुपए 5 लाख दिए जाने एवं जौलजीबी संगम स्थल का सौंदर्यीकरण किये जाने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने संगम स्थल पर स्थित जालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की।

जौलजीबी मेले मं उपस्थित जनसमुदाय।

यह प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद

कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, विधायक धारचूला हरीश धामी, जिलाधिकारी रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह, गिरीश जोशी आदि उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali