ईमानदारी: होमगार्ड दीप पांडे ने 50 हजार की नगदी समेत बैग मालिक तक पहुंचाया

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
द्वाराहाट में यातायात ड्यूटी कर रहे एक होमगार्ड ने गुरुवार को ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिला ₹50000 की नगदी से भरा ऑफिस बैग और जरूरी अभिलेख उसके मालिक तक पहुंचा दिए।


पुलिस के अनुसार, थाना द्वाराहाट क्षेत्र में यातायात ड्यूटी में तैनात होमगार्ड दीपचंद पांडे को बाजार क्षेत्र में घटगाड़ तिराहे पर एक काले रंग का ऑफिस बैग मिला। इस ऑफिस बैग में ₹ 50,000 नगद, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख थे।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन में 1278 लोगों को बचाया गया, इतने अब भी लापता

होमगार्ड दीपचंद पांडे ने अभिलेखों में लिखे पते के आधार पर बैग के मालिक का पता लगा लिया। दीप चंद्र ने बैग मालिक लाल सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी ग्राम देवराड़ा गूंठ पोस्ट कफड़ा को बुलाकर उसका खोया हुआ बैग 50,000 रूपये की नकदी और अन्य जरुरी अभिलेख उनके सुपुर्द कर दिए। नगदी व अन्य सामान वापस पाकर मालिक ने होमगार्ड का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावितों को सरकार की त्वरित राहत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो महत्वपूर्ण घोषणाएँ


एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने होमगार्ड दीपचंद पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा आपकी ईमानदारी ने खाकी को गौरवान्वित किया है।

Ad_RCHMCT