ऋषिकेश। कॉर्बेट हलचल
ऋषिकेश क्षेत्र के रायवाला थानाक्षेत्र में सोमवार को दिल को झकझोर देने वाली मौत की सूचना मिली। एक महिला टीचर सुसाइड नोट में ‘समझ लेना मैं ससुराल चली गई’ लिखकर फांसी लगाकर फंदे से झूल गई। वह प्रेमी सैन्यकर्मी की मौत से आहत थी। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
मां दूध लेकर लौटी तो बेटी जान दे चुकी थी
घटना सोमवार सुबह रायवाला थाना क्षेत्र के आडवाणी प्लाट इलाके की है। पुलिस को एक युवती के आत्महत्या की सूचना मिली थी। उसकी मां ने बताया कि वह घर के दरवाजे पर चिटकनी लगाकर दूध लेने बाहर गई थीं। उनकी बेटी प्रियंका राणा (25) घर पर अकेली थी। वह लौटीं तो घर के बरामदे में पंखे पर चुन्नी से बने फंदे से बेटी लटकी हुई थी। पड़ोसी को बुलाकर उसे नीचे उतारा। आननफानन सैन्य अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
साथी सैन्यकर्मी से होनी थी शादी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें प्रियंका ने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए परिजनों से माफी मांगी है। लिखा है कि समझ लेना मेरी शादी हो गई और मैं ससुराल चली गई हूं। थाना प्रभारी ने बताया कि वह एक स्कूल में प्राइमरी की टीचर थी। प्रियंका की शादी एक सैन्यकर्मी से होने वाली थी। कुछ महीने पहले हादसे में उसकी मौत हो गई। इससे वह अवसाद में चली गई।
दोनों ने लिया था शादी का फैसला
थाना प्रभारी ने परिजनों के हवाले से बताया कि प्रियंका अपने सैन्यकर्मी दोस्त से बहुत प्यार करती थी। दोनों ने साथ पढ़ाई की और फिर नौकरी लगने के बाद शादी का फैसला लिया था। परिजनों को भी दोनों के रिश्ते पर एतराज नहीं था। मंजूरी पर दोनों की शादी तय हो गई लेकिन सैन्यकर्मी की मौत के चलते वे शादी के अटूट बंधन में नहीं बंध सके। मन में प्रेमी के साथ शादी का सपने संजोए बैठी प्रियंका पूरी तरह से टूट गई थी। परिजनों के मुताबिक, वह किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी और प्रेमी को याद कर रोती रहती थी।