मैं चंपावत अब बार-बार आता रहूंगा। यहां से मेरा पुराना लगाव-धामी

ख़बर शेयर करें -

मैं चंपावत अब बार-बार आता रहूंगा। यहां से मेरा पुराना लगाव है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत के बनबसा में कहे गए शब्दों के बाद यह कयास लगाए लगे हैं कि मुख्यमंत्री खटीमा से लगी चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लङ सकते है। चंपावत ने भर दी हामी-पुष्कर धामी, पुष्कर धामी गूंज रहे नारों के बीच श्री धामी ने यह बात कहीं।


दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद कल चम्पावत में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने अपने संबोधन में कई बार चम्पावत से अपने जुड़ाव को जनता के साथ साझा किया। उन्होंने मंच पर खुलकर तो चम्पावत विधानसभा से चुनाव लडऩे का एलान नहीं किया, लेकिन उनके संबोधनों ने जरूर यह संकेत दिए। जिसे सुनकर जनता काफी गदगद व अश्वस्त है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना

वहीं विधायक कैलाश गहतोड़ी ने एक बार फिर सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोडऩे के लिए एलान किया।
बनबसा के चूना भट्टा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक गहतोड़ी ने मंच से बोलते हुए कहा कि चम्पावत का विकास मेरी प्राथमिकता है। मैं सीएम धामी को एक बार फिर चम्पावत विधानसभा सीट से लडऩे के लिए आमंत्रित कर रहा हूं। उन्होंने चुनाव में कई बार मेरे क्षेत्र में आकर चुनाव प्रचार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

क्षेत्र की जनता भी यही चाहती है कि सीएम हमारी सीट से लड़े और यह सीएम सीएम की सीट कहलाए। वहीं सीएम धामी ने विधायक कैलाश गहतोड़ी को जीताने पर जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मैं विधायक गहतोड़ी के प्रचार में कई बार आया। जनता ने मेरी भावनाओं का सम्मान किया।

मैं चम्पावत के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध हूं। विधायक ने जो भी मांगे रखी है उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सीएम ने कई बार अपने संबोधन में टनकपुर, बनबसा व चम्पावत से जुड़ी यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से मेरा गहरा जुड़ाव है। मैं आप सबकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

चुनाव लडऩे का फैसला पार्टी हाईकमान तय करेगा। मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है। यही वजह है कि मैं मां का आशीर्वाद लेने आया हूं। साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करूंगा। पार्टी हाइकमान तक जनता की भावनाओं पहुंचेगी और पार्टी ही मेरे चुनाव लडऩे का क्षेत्र तय करेगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali