चौखुटिया-चिकित्सक सुधारें कार्यशैली-डीएम

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया,( गणेश जोशी)-जिलाधिकारी वंदना ने विकासखंड के विभिन्न सरकारी संस्थानों का निरीक्षण करने के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज तड़ागताल में जनता की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को समय पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को कार्यशैली सुधारने के साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को पद से हटाने के निर्देश सहित नवनिर्मित भवन के घटिया निर्माण पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अभियंताओं से शीघ्र ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने सहित अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के साथ 10 दिन में भवन निर्माण मैं हुई कमियों को सुधारने के निर्देश दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट, विभिन्न वार्ड चिकित्सक कक्ष, दवाई वितरण केंद्र सहित नवनिर्मित भवन का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही मरीजों व जनप्रतिनिधियों से भी रूबरू होकर अस्पताल की कमियों के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने चिकित्सकों से कार्यशैली में सुधार के साथ मरीजों के प्रति व्यवहार सुधारने , अधिकतम दवाइयां अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही नवनिर्मित भवन के घटिया निर्माण पर नाराजगी जताते हुए पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई कहा शीघ्र संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही आर ई एस अभियंता के खिलाफ भी उचित कार्रवाई कर 10 दिन के अंदर घटिया निर्माण नहीं सुधारा गया तो

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

अभियंताओं के वेतन से धनराशि काटने के निर्देश दिए। इसके अलावा दवा गोदाम, दवा वितरण भवन को एस पी ए प्लान के तहत अभियंताओं से स्टीमेट बनाने , महिलाओं के लिए टॉयलेट निर्माण का लोक निर्माण विभाग अभियंताओं को दिया।

मरीजों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से अल्ट्रासाउंड मशीन के संबंध में जानकारी ली तथा आश्वस्त किया कि रानीखेत से अल्ट्रासाउंड मशीन शीघ्र चौखुटिया लाकर भिकियासैण से रेडियोलॉजिस्ट की सप्ताह में 3 दिन व्यवस्था की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान, ब्लाक प्रमुख किरण बिष्ट ,ग्राम प्रधान अलग-अलग पार्टियों के सदस्य सहित उपजिलाधिकारी जयवर्धन पांडे, सहित सीएमओ, लोक निर्माण विभाग ,आर ई एस, पेयजल निर्माण निगम के अभियंता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण सहित तडागताल मैं सुनी समस्याएं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा खंड विकास कार्यालय, अतिथि विश्राम गृह, खंड विकास कार्यालय पर नवीन सभाकक्ष रामगंगा सहकारिता समिति द्वारा कृषि उपकरण के वितरण की समीक्षा, सार्थक पुस्तकालय का भ्रमण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमराड, आदर्श जूनियर हाई स्कूल छिताड का निरीक्षण के साथ राजकीय इंटर कॉलेज तडागताल का स्थलीय निरीक्षण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जनता की समस्याओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
जन्म प्रमाण पत्र में ना हो हिल हवाली

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ महिलाओं द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने में हो रही दिक्कतों की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से करने पर तत्काल खंड विकास अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी को तलब कर 2 दिन में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के आदेश दिए कहा इस प्रकार की लेटलतीफी स्वीकार नहीं की जाएगी यदि जन्म का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिलता एफिडेविट के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाय, उन्होंने ए एन एमों से भी जन्म प्रमाण पत्र में हिल हवाली होने पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

स्वच्छक मनरेगा से रखें

जिलाधिकारी वंदना ने स्वच्छता को लेकर भी प्रभारी चिकित्साधिकारी से सवाल पूछे उन्होंने कहा कि स्वच्छक नहीं होने के चलते सफाई में दिक्कत हो रही है मनरेगा के तहत स्वच्छक नियुक्ति के निर्देश दिए।

सिंचाई व्यवस्था पर जनप्रतिनिधियों ने डी एम के आगे किया गुस्से का इजहार

डीएम को ब्लॉक कार्यालय में निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व काश्तकारों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा काश्तकारों ने रामगंगा बाई- दाई नहर से सिंचाई पानी नहीं मिलने व बजट के दुरुपयोग पर नाराजगी जताते हुए जांच की मांग की।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali