रामनगर में बोतल में पेट्रोल ना देने पर सेल्समैन ने लगाया मारपीट का आरोप।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर

बुधवार की देर शाम शिवलालपुर चुंगी के समीप स्थित सिंगल ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर कुछ बाइक सवार युवकों ने कर्मचारी द्वारा बोतल में पेट्रोल ना देने के बाद जमकर उत्पात मचाया।

इतना ही नहीं कर्मचारी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की घटना के विरोध में गुरुवार को रामनगर के सभी पेट्रोल पंपों पर सेल्समैनो ने पंप को बंद करते हुए अपनी हड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही: यहां से पकड़े गए तीन साइबर ठग, करोड़ों की ठगी का खुलासा

पेट्रोल पंप बन्द होने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी मनोज ने बताया कि बाइक सवार कुछ युवक कल शाम पेट्रोल पंप पर आए थे और वह बोतल में पेट्रोल मांग रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के बीच 3 घंटे का ऑरेंज अलर्ट, सुरक्षा के निर्देश जारी

इस कर्मचारी ने बोतल में पेट्रोल देने को मना कर दिया जिसके बाद कर्मचारी का आरोप है कि इन युवकों ने अपने कुछ और साथियों को मौके पर बुलाने के बाद उसके साथ गाली गलौज करते में मारपीट शुरू कर दी और फरार हो गए।

पूरा घटनाक्रम पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  मौसम का मिजाज बिगड़ा: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी

वहीं कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में पंप स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Ad_RCHMCT