अंकिता हत्या कांड में आरोपियों की मुश्किलें कम होने का नहीं ले रहे नाम, पुलिस ने जोड़ी और धाराएं

ख़बर शेयर करें -

अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं पुलिस के द्वारा अंकिता हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है बता दें कि पुलिस के द्वारा इस मामले में अब नई धाराएं और जोड़ दी गई है


इस मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने कई नए तत्थ आए हैं। इसी जांच के तहत पता चला है कि पुलकित न सिर्फ अंकिता को देह व्यापार की ओर धकेलने की कोशिश कर रहा था बल्कि उसके साथ खुद भी संबंध बनाना चाहता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- गैस सिलेंडर में धमाके से झोपड़ी जलकर राख, महिला झुलसी


एसआईटी ने इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की है। इनमें आरोपी के रिजार्ट के कर्मचारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एसआईटी को पता चला है कि पुलकित ने गलत नीयत के साथ अंकिता को गले लगाने की भी कोशिश की। इसके साथ ही शराब पीकर रिजार्ट में आए एक मेहमान के गले लगाने पर अंकिता की आपत्ति को भी उसने दरकिनार कर अंकिता को चुप रहने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  शराब दुकानों पर ओवररेटिंग मामले में जिलाधिकारी ने की ये बड़ी कार्रवाई


इन सभी तत्थों को एक साथ जोड़ते हुए एसआईटी ने मुकदमे में अब देह व्यापार अधिनियम और आईपीसी की धारा 354 क (गलत निगाह रखना और संबंध बनाने को कहना) की धारा जोड़ दी है। पहले से ही इस मुकदमे में हत्या (आईपीसी 302), आपराधिक षड्यंत्र (आईपीसी 120बी) और साक्ष्य छुपाना (आईपीसी 201) धाराएं जोड़ी जा चुकी हैं।