Ramnagar
भारत विकास परिषद, रामनगर द्वारा आज मुख्य बाजार-ज्वाला लाईन में स्वच्छ एवं शीतल भारत विकास जलधारा का लोकार्पण किया गया जिसके अन्तर्गत एक 500 लीटर का वाटर टैंक, एक आर.ओ. वाटर प्यूरीफायर एवं एक 100 लीटर की वाटर चिलिंग यूनिट एक सीमेंटेड स्ट्रक्चर में लगाई गई है।
परिषद के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, सचिव विकास अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से अपने परिजनों की स्मृति में इस जलधारा का निर्माण कराया है।
वार्ड सभासद एवं परिषद के संयुक्त सचिव शिवि अग्रवाल के प्रयास से नगर पालिका परिषद द्वारा इस जलधारा के लिए स्थान उपलब्ध करवाया गया है।
लोकार्पण समारोह नगर पालिका अध्यक्ष मौ. अकरम, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा, सभासद शिवि अग्रवाल, वरिष्ठ शिक्षक संतोष महरोत्रा, परिषद के संरक्षक कमल किशोर सिंघल, अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, सचिव विकास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, महिला संयोजिका प्रिया अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुलभ बंसल, उपाध्यक्ष अनूप महरोत्रा, उपाध्यक्ष देवेश सिंघल, पुष्कर हॉबी क्लासेज की संचालिका पूनम गुप्ता, निमित्त अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, पुष्कर अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, गिरिजा शंकर गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, दीप्ति अग्रवाल, नेहा गुप्ता, नैना अग्रवाल, चन्द्रिका अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल,रूचिका अग्रवाल, शलभ मित्तल, पारस अग्रवाल, विकास अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, अनूभूति अग्रवाल, के.के. अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, नेहा अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


