निर्देश….
परिवहन विभाग और निगम की समीक्षा बैठक में सड़क सुरक्षा पर रहा फोकस
जन सुविधाओं के लिए शुरू किए गए कामों की उच्च अधिकारी करें मॉनिटरिंग
देहरादून। कॉर्बेट हलचल
मुख्य सचिव डाॅ. एसएस संधू ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले सभी मानकों का भली भांति परीक्षण हो। पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से भी ड्राइविंग टेस्ट पैरामीटर में कोई व्यवस्था की जाए।
अच्छा काम करने वालों को परफारमेंस बेस्ड इंसेंटिव मिले
डॉक्टर संधू ने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवहन विभाग और परिवहन निगम राज्य की भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर जनसुविधा और सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल कर कुछ बेस्ट प्रैक्टिस शुरू करे। आउटकम बेस्ट अप्रोच पर विशेष ध्यान दें और बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को परफॉर्मेंस बेस्ड इन्सेंटिव की व्यवस्था की जाए।
राजस्व वृद्धि की ओर भी ध्यान दें
मुख्य सचिव ने कहा कि परिवहन विभाग को राजस्व वृद्धि की ओर भी ध्यान देना होगा। जनता को आॅनलाईन सुविधाएं सुलभता से मिले इस दिशा में अधिक प्रयास किये जाएं। कार्यों में बेहतर प्रगति के लिए सिर्फ पिछले एक साल से तुलना न की जाए बल्कि सुधार करने के लिए आदर्श क्या है, इस पर अधिक ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि परिवहन विभाग द्वारा जन सुविधा के दृष्टिगत जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उनकी उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित माॅनिटरिंग की जाए।
चारधाम मार्गों में चालकों की सुविधाओं की व्यवस्थाएं हो
मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों में कुछ महत्वपूर्ण स्थान चिन्हित किये जाएं, जहां पर वाहन चालकों के लिए सोने, खाने एवं नहाने की उचित व्यवस्थाएं की जा सके। यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं एवं संवारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन विभाग की ओर से कोई कमी न रहे। वाहन चालकों को भी इसके लिए नियत स्थानों पर समुचित सुविधाएं मिलनी जरूरी हैं।
वाहनों की फिटनेस पर ध्यान दें
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाहनों की फिटनेस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जहां पर वाहनों के फिटनेस टेस्ट हो रही है, उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की पूरी व्यवस्था हो। बैठक में सचिव परिवहन श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, एमडी परिवहन निगम श्री रोहित मीणा, अपर सचिव परिवहन श्री नरेन्द्र जोशी, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री सनत कुमार सिंह एवं परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।