शिकंजा
58 करोड़ कैश और 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला
आयकर और बैंक अधिकारियों को कैश गिनने में लगे 13 से अधिक घंटे
मुंबई। केंद्रीय जांच एजेंसियां इन दिनों त्वरित कार्रवाई कर रही हैं। बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापेमारी में करीबन 50 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने के बाद अब आयकर विभाग ने दूसरे प्रदेशों को रुख किया है।
महाराष्ट्र के जालना में स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के ठिकानों पर छापेमारी में बड़ी मात्रा में करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है, जिसमें 58 करोड़ रुपए कैश, 32 किलो सोना, हीरे-मोती के दाघिने आदि मिले हैं। कैश को गिनने में विभाग को 13 घंटे का समय लगा।
कपड़ा और स्टील कारोबारी के घर से मिले कैश को जालना के स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा में ले जाकर गिना गया. सुबह 11 बजे से कैश गिनने का काम शुरू हुआ था और रात में करीब एक बजे तक कैश गिनने का काम खत्म हुआ.