भारत और फ्रांस खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने को सहयोग पर सहमत

ख़बर शेयर करें -

मोदी और मैक्रों वार्ता
फोन के ज़रिए भू-राजनीतिक चुनौतियों, असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग पर चर्चा
भारत ने फ्रांस के जंगलों में लगी आग तथा सूखे की स्थिति से निपटने में एकजुटता दिखाई

नई दिल्ली। एजेंसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की। उन्होंने वहां के जंगलों में लगी भीषण आग तथा देश में सूखे की स्थिति से निपटने को लेकर भारत की एकजुटता प्रदर्शित की।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, फोन पर हुई इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग से जुड़ी परियोजनाओं और असैन्य परमाणु ऊर्जा सहित भारत और फ्रांस के बीच जारी द्विपक्षीय पहलों की भी समीक्षा की। उन्होंने वैश्विक खाद्य सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक चुनौतियों के बारे में भी आपस में चर्चा की। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के मद्देनजर भारत और फ्रांस वैश्विक खाद्य सुरक्षा संबंधी चुनौतियों को लेकर चिंता जताते रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण


मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया कि आज मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की। फ्रांस में लगी भीषण आग की घटना को लेकर भारत की एकजुटता प्रदर्शित की। भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी को लेकर जारी द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक व क्षेत्रीय महत्व के अन्य मुद्दों पर हमने चर्चा की। मोदी ने कहा कि दोनों देश खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा से जुड़ी वैश्विक चुनौतियों का सामना में घनिष्ठ सहयोग पर भी सहमत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना


संबंधों को और विस्तार देने के लिए सहयोग पर जोर
पीएमओ के मुताबिक, दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक चुनौतियों और असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग को लेकर भी चर्चा की। पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी को मिली मजबूती और गहराई पर संतुष्टि जताई तथा संबंधों को और अधिक विस्तार देने के लिए सहयोग के नए क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमति जताई।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali