राज्य में सीमेंट सरिया के बाद अब ईट के दामों में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है अपनी पक्की छत का सपना देखने वाले लोगों को इस महंगाई के दौर में बड़ा झटका लगा है।
घर बनाने के लिए ईट खरीदने वाले लोगों को अब प्रति ट्रक लगभग साढ़े तीन हजार तक अतिरिक्त भार पड़ने वाला है।
जबकि पहले से ही सरिया और रेत के रेट भी बढ़ चुके हैं केंद्र सरकार के निर्देश में राज्य में जीएसटी विभाग ने ईट पर टैक्स बढ़ा दिया है
अब 5 फ़ीसदी के बजाय 12 फ़ीसदी टैक्स देना होगा और निर्माताओं के लिए समाधान स्कीम को भी सरकार द्वारा खत्म कर दिया गया है।
लगातार बेतहाशा बढ़ रही महंगाई की वजह से अब आम आदमी के घर का सपना, सपना जैसे लगने लगा है।