महल सिंह हत्याकांड में अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

क्रशर मालिक हत्याकांड….
कनाडा से मिल रही थी हत्या की धमकी, सिगनल ऐप से जुटाए गए हथियार और शूटर
डीआईजी कुमायूँ रेंज ने की मामले के जल्द खुलासे के लिए ₹50 हज़ार के ईनाम की घोषणा

काशीपुर। कॉर्बेट हलचल
उधम सिंह नगर पुलिस ने स्टोन क्रेशर मालिक महल सिंह की हत्या में अंतरराष्ट्रीय साजिश होने का खुलासा किया है। सिगनल ऐप के जरिए हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी और दो अन्य सूत्रों की पुलिस तलाश कर रही है।

13 अक्टूबर की सुबह हुई थी हत्या
थाना हाजा पर 13 अक्टूबर को कर्मपाल सिंह पुत्र श्री हरदेव सिंह निवासी ग्राम जुडका नम्बर 1 कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर ने सूचना दी कि उसके ताऊ महल सिंह पुत्र सिंगारा सिंह (उम्र 70 वर्ष) सुबह 8:30 बजे उस समय हत्या कर दी गई, अपने घर के बाहर बैठे अखबार पढ रहे थे। उन्हें बाइक से आए दो अज्ञात शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके मार डाला था।


कनाडा से दी गई थी हत्या की धमकी
कर्मपाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि ताउ को 6-7 दिन पहले कनाडा से हरजीत सिंह उर्फ काला नाम से फोन आया था। हरजीत सिंह उर्फ काला ताऊ को जान से मारने की धमकी दे रहा था। करमपाल ने बताया कि हरजीत उर्फ काले की ताऊ से स्टोन केशर के हिस्से को लेकर दुश्मनी थी। इस सूचना पर पुलिस ने थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज किया। मामले के त्वरित खुलासे के लिए एसपी क्राइम अभय सिंह, एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह  और सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के निर्देशन में थाना हाजा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

स्टोन क्रशर से जुड़े कर्मचारी ने खोला राज
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगाली तो उक्त शूटर के इण्टरनेशल होने का संदेह और गहराता गया । इस बीच एक सूचना पर पुलिस ने गुलजारपुर कुंडेश्वरी निवासी पन्नू उर्फ़ प्रभजोत सिंह को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को प्रभजोत उर्फ पन्नू के पास से एक अदद पिस्टल तथा 08 जिन्दा तथा पुलिस पार्टी पर फायर किये 02 खोखा राउण्ड कारतूस बरामद हुए हैं ।


स्टोन क्रशर की पार्टनरशिप के विवाद में हुई दुश्मनी
प्रभजोत सिंह पन्नू ( उम्र 27 वर्ष) ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वर्ष 2015 से 2020 तक एकता स्टोन क्रशर पर वह बतौर मुंशी कार्य करता था । स्टोन क्रशर में महल सिंह, सुखवन्त सिंह व उसका भाई हरजीत उर्फ काले और जगप्रीत सिंह चार पार्टनर थें। करीब दो वर्ष पहले हरजीत काले, महल सिंह और सुखवंत सिंह के बीच पार्टनरशिप पर विवाद शुरू हुआ। हरजीत काले स्टोन क्रशर में जबरदस्ती पूरी हिस्सेदारी चाहता था। परन्तु महल उसके दबाब में नहीं आ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

सिगनल ऐप के जरिए हथियार और शूटर का इंतजाम
हरजीत काले तथा प्रभजोत उर्फ पन्नू अपना स्टोन क्रशर बनाना चाहते थे, जिसका महल सिंह विरोध करता था। इस कारण हरजीत सिंह, महल सिंह से दुश्मनी रखने लगा । पन्नू ने बताया कि हरजीत काले द्वारा मुझसे सिगनल एप के माध्यम से महल सिंह की हत्या के लिये अपने पास कारतूस व वैपन दिये तथा शूटरों की व्यवस्था रखने को कहा। प्रभजोत उर्फ़ पन्नू के अनुसार, हरजीत के कहने पर उसने उसके गैंगस्टर दोस्त को व्हाट्सएप से महल सिंह और उसके बेटे की फोटो भेजी थी ।
पन्नू ने बताया कि 12 अक्टूबर को सिगनल ऐप के जरिए उससे शूटरों के लिये मोटर साईकिल की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। साथ ही इस काम में महिला रजविन्दर कौर और सेवी के सम्पर्क में रहने के लिये कहा गया।


12 अक्टूबर की रात शूटरों को लेकर पहुंचा पन्नू
पन्नू ने यह भी जानकारी दी कि 12 अक्टूबर को सिगनल ऐप के जरिए हरजीत उर्फ काले ने अपने गैगस्टर साथी के साथ मोबाइल से बात करायी और बताया कि रात 9 बजे तक शूटर काशीपुर पहुंच जायेगे। इस बीच पन्नू लगातार हरजीत काले और कनाडा में बैठे दूसरे गैगस्टर साथी के सम्पर्क में था। 12 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे पन्नू दोनों शूटरों को लेने रेलवे स्टेशन काशीपुर गया। पन्नू शूटरों को अपने दोस्त की बुलेरो गाड़ी से हरजीत काले के घर ले गया, जहाँ रजिवन्दर कौर व सेवी ने दोनों शूटरो के खाने-पीने की व्यवस्था की। पन्नू ने उसी दिन खरीदी बाइक शूटरों को देने के लिये सेवी के सुपुर्द की। 13 अक्टूबर को प्लान के मुताबिक दोनों शूटरो को पन्नू
सुबह चार बजे महल सिंह के घर तक ले गया और खुद केदारनाथ के लिए निकल गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार


मुख्य हत्यारोपी हरजीत काले और शूटर फरार
पुलिस अभियुक्त हरजीत सिंह उर्फ काले के सम्बन्ध में कारोबार तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ एकत्र कर रही है। पता चला है कि हरजीत काले का रूद्रपुर का कोई साथी आर्थिक कार्यों को स्थानीय स्तर पर देखता है इस घटना में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने  अज्ञात शूटरों तथा हरजीत काले की योजना में शामिल प्रभजोत सिंह पन्नू पुत्र हरजाब सिंह, रजविन्दर कौर पत्नी तरसेम सिंह, सुखदेव सिंह उर्फ सेवी पुत्र प्रीतम सिंह सभी निवासी ग्राम गुलजारपुर कुण्डेश्वरी को गिरफतार किया है। फरार हरजीत काले और दोनों शूटरों की गिरफतारी के लिए दूसरे राज्य में पुलिस टीमें भेजी जा रही हैं। घटना में इण्टरनेशनल गिरोह के सम्मिलित होने के की भूमिका की भी जाँच की जा रही है।

Ad_RCHMCT