कालाढूंगी के रिजॉर्टों में मिली अनियमितताएं, एक सीज, 10 के चालान

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। कॉर्बेट हलचल
कालाढूंगी क्षेत्र में सोमवार को रिजॉर्ट और होटलों में पुलिस और प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 10 के विरुद्ध 10-10 हजार रूपए के चालान काटे गए। एक रिजॉर्ट सीज भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सरकारी संपत्ति क्षति वसूली (अध्यादेश) को राज्यपाल की मंजूरी,दंगाइयों से सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की करी जायेगी भरपाई


एसएसपी के निर्देशों के बाद सोमवार को थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसडीएम रिजॉर्टों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

गम्भीर अनियमितता मिलने पर  कॉर्बेट अमेजन क्राउन रिजोर्ट को सील किया गया । जबकि 10 रिजॉर्ट में अनियमितता मिलने पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत  10-10 हजार रू कोर्ट चालान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सरकारी संपत्ति क्षति वसूली (अध्यादेश) को राज्यपाल की मंजूरी,दंगाइयों से सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की करी जायेगी भरपाई


इन रिजॉर्ट के चालान
1- कार्वेट रिजोर्ट डी बैलपडाव
2- वाहो रिजोर्ट बैलपडाव
3- कार्वेट अमेजन क्राउन रिजोर्ट
4- लोहागढ फोर्ट रिजोर्ट बैलपडाव
5- नैनीटेशन सेन्टर
6- निर्माणाधीन रिजोर्ट
7- NRI रिजोर्ट कोटाबाग
8- हैवेन हिल्स फोर्सेटी मनकपुर बैलपडाव रिजोर्ट
9- वैदिक शक्ति सेन्टर पवलगढ बैलपडाव
10-  टाईल पत्थर कम्पनी