रानीखेत निवासी आईटीबीपी जवान ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़ करते गिरफ़्तार

ख़बर शेयर करें -

रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर में ट्रेन में सफर कर रही लड़की से रानीखेत (उत्तराखंड) निवासी आईटीबीपी के जवान ने छेड़खानी की। पीड़िता की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने आईटीबीपी के आरोपी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जान से मारने की धमकी भी दी
बुधवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से अकेली लड़की कमलापति भोपाल स्टेशन से रायपुर आ रही थी। तभी उसके साथ भोपाल से रायपुर सफर कर रहे आईटीबीपी के जवान भूपेन्द्र सिंह पिता मोती सिंह निवासी ग्राम ईडा (तया) थाना रानीखेत, उतराखंड, हाल पता 41वीं बटालियन कोंडागांव छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को गाली देकर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

रायपुर आते ही गिरफ़्तार
पीड़िता से सूचना मिलते ही ट्रेन आने के पूर्व जीआरपी थाना रायपुर के स्टाफ ने ट्रेन 18238 के कोच के पास जाकर ट्रेन आते ही आरोपी को अपने कब्जे में लिया। पीड़िता की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

Ad_RCHMCT