हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में परियोजना की प्रगति, समयबद्धता और गुणवत्ता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान परियोजना के महाप्रबंधक महेश खरे ने जानकारी दी कि परियोजना के तहत दो टनलों का निर्माण लगभग 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही दो कौफर डैम के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जून 2026 तक टनल निर्माण और कृत्रिम डैम का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे आगामी बरसात में नदी का पानी टनलों के माध्यम से डायवर्ट किया जा सकेगा। इसके बाद स्थायी बांध के निर्माण कार्य को गति दी जाएगी।
महाप्रबंधक ने बताया कि जमरानी परियोजना का समस्त निर्माण कार्य जून 2029 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परियोजना के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में यह एक मील का पत्थर साबित होगी।
बैठक में जमरानी परियोजना के कैनाल निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि हरिपुर फीडर और पाहवा फीडर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कुमाऊं आयुक्त ने निर्देश दिए कि हल्द्वानी शहर क्षेत्र में कैनाल की फीडर को कवर करने के लिए आवश्यक कार्य समय पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि शहरी क्षेत्र में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अलावा, कुमाऊं आयुक्त ने परियोजना से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु किच्छा स्थित पराग फार्म में निर्मित आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।
बैठक में सहायक निदेशक, अर्थ एवं संख्या विभाग राजन तिवारी, उप महाप्रबंधक जमरानी बांध बी.बी. पांडे समेत अन्य परियोजना अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।




