7 जनवरी से शुरू होगा जश्न ए बचपन………. ,कक्षा 6 से डिग्री तक के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर………..

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-रचनात्मक शिक्षक मण्डल उत्तराखण्ड द्वारा विगत 10 बर्षों से शीतावकाश में स्कूली बच्चों के लिए की जाने वाली थियेटर,पेंटिंग कार्यशाला ‘जश्न ए बचपन’ इस साल 7 से 10 जनवरी 2023 एम पी हिन्दू इंटर कालेज, रामनगर,नैनीताल में होगी,उपरोक्त जानकारी कार्यशाला संयोजक नवेन्दु मठपाल ने दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

श्री मठपाल के अनुसार कार्यशाला में थियेटर,पेंटिंग फोटोग्राफीके बाबत जानकारी देने के साथ साथ कार्बेट वॉक भी आयोजित किया जाएगा।

थियेटर एक्सपर्ट प्रेम जी(दिल्ली से) ,पेंटिंग की दुनिया क़ा जाना पहचान नाम सुरेश लाल जी,वरिष्ठ नेचर गाइड राजेश भट्ट जी,व वाइल्ड लाइफ फोटॉग्राफी के ही नहीं बल्कि संगीत में भी बेहतरीन जानकार दीप रजवार जी इस कार्यशाला में बतौर एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे।

Ad_RCHMCT