जिम कार्बेट पार्क : 15 अक्तूबर से बाघों का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

ख़बर शेयर करें -

तैयारी ………

कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन सफारी के लिए 15 अक्टूबर से खुलेगा
पार्क का मुख्य जोन ढिकाला पर्यटकों के लिए 15 नवंबर से खोला जाएगा


रामनगर। कॉर्बेट हलचल


जिम कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों को एक बार फिर 15 अक्टूबर से बाघों का दीदार करने का मौका मिलेगा।पार्क प्रशासन बिजरानी जोन को सफारी के लिए 15 अक्तूबर से खोल रहा है। वहीं ढिकाला जोन 15 नवंबर से खुलेगा।
जिम कॉर्बेट पार्क प्रशासन के अनुसार सफारी और रात्रि विश्राम के लिए ऑनलाइन बुकिंग एक अक्तूबर से खोल दी जाएगी। हर साल मानसून को देखते हुए 15 जून को कॉर्बेट में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं। हालांकि पार्क के कोर जोन ढेला व झिरना पूरे साल खुले रहते हैं। इसके अलावा वन विभाग का फाटो जोन भी पूरे साल सफारी के लिए खुला रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  बाल विकास परियोजना रामनगर द्वारा क्षेत्र मैं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर पोषण दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

कॉर्बेट में पांच जोन में सफारी
पार्क के अधिकारियों के अनुसार ढेला, झिरना, बिजरानी, पाखरो, दुर्गा देवी आदि जोन में पर्यटक भ्रमण करते हैं। ढिकाला, बिजरानी, ढेला आदि जोन में डे विजिट के साथ ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था की भी जाती है। कॉर्बेट भ्रमण के लिए पर्यटकों को वेबसाइट corbettonline.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ती है।  बताया कि बिजरानी जोन 15 अक्तूबर से खुल जाएगा। इसके लिए बुकिंग खोल दी गई है। ढिकाला के लिए बुकिंग एक अक्तूबर से खोलने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की हुई बैठक,नये सदस्यों को दिलाई सदस्यता

क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत होगी
बिजरानी रेंजर बिंदरपाल सिंह ने बताया कि बरसात में सफारी वाले मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, ऐसे में नया पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले मार्गों की मरम्मत आदि कराई जाएगी। गेस्ट हाउस को बेहतर किया जाना है। रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान ने बताया कि ढिकाला बेहद ही सुंदर जोन है। इसी जोन में घूमने के लिए पर्यटक काफी उत्साहित रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-नशे के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

यह बोले पार्क डायरेक्टर
कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन 15 अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं ढिकाला जोन 15 नवंबर को खोला जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं।
डॉ, धीरज पांडे, निदेशक, कॉर्बेट पार्क रामनगर