काशीपुर:-(बिग ब्रेकिंग) स्वयं की पुत्री के साथ पिता करता था गलत काम,माँ देती थी साथ,माता पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ख़बर शेयर करें -

स्वयं की पुत्री के साथ मारपीट व अभद्रता करने वाले फरार माता पिता को उधम सिंह नगर ने पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

थाना हाजा पर दिनांक 01.09.2022 को वादी ने तहरीरी सूचना दर्ज करायी कि संजय पुत्र स्वo छोटे लाल निवासी गडढा कालौनी थाना काशीपुर स्वयं व अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ मिलकर अपनी नाबलिक पुत्री उम्र करीब 14 वर्ष के साथ अक्सर छेडखानी व मारपीट करता है।

दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली काशीपुर मे मु० एफआईआर नम्बर 543 / 2022 धारा 354 भादवि व 7/8 पॉक्सों अधिनियम बनाम संजय व उसकी पत्नी लक्ष्मी उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

अभियोग की विवेचक के द्वारा नाबलिक पीडिता के 161 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कर पीडिता के माननीय न्यायालय में बयान दर्ज कराये गये बयाना में पीडिता ने स्वयं के पिता संजय के द्वारा जबरदस्ती उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाने तथा शिकायत करने पर मारपीट करने सम्बन्धी बाते बतायी गयी तथा उक्त बाते पीडिता के द्वारा अपनी माँ को बताने पर माँ के द्वारा भी अपने पिता की गलती का समर्थन करने व किसी से ये बाते ना कहने की बात अकित करायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बड़ा खुलासा: बाइक चोरी गैंग पकड़ा गया, तीन आरोपी गिरफ्तार

विवेचक के द्वारा बयानो व साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 376 भादवि व 75 जे०जे०एक्ट तथा 5/6 पॉक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी। स्वयं के विरूद्ध अभियोग दर्ज होने की जानकारी मिलने पर अभियुक्त संजय अपनी पत्नी के साथ जानबूझकर गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गया और दिल्ली मे करोलबाग में जाकर छिप कर रहने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेश से चलाये जा रहें अभियान पुरूस्कार घोषित / वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश से पुलिस टीम का गठन किया गया।

प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के द्वारा पुलिस टीम के प्रभारी उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा पतारसी – सुरागरसी करते हुये मुखविर की सूचना पर दिनांक 23.12.2022 को अभियुक्त गण संजय पुत्र स्वo छोटे लाल निवासी गडढा कालौनी थाना काशीपुर व लक्ष्मी पत्नी संजय निवासी उपरोक्त हाल निवासी T-HUTS C 43/268 अम्बेडकर बस्ती थाना क्षेत्र दीनबन्धू गुप्ता पुलिस स्टेशन रोड़ नई दिल्ली से गिरफतार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टा कारोबार का पर्दाफाश, पुलिस की रेड में कैश समेत युवक गिरफ्तार

गिरफतारी शुदा अभियुक्त गण

1. संजय पुत्र स्वo छोटे लाल निवासी गडढा कालौनी थाना काशीपुर उ0सि0नगर
2.लक्ष्मी पत्नी संजय निवासी गडढा कालौनी थाना काशीपुर उ0सि0नगर हाल निवासी T-HUTS C 43/268 अम्बेडकर बस्ती थाना क्षेत्र दीनबन्धू गुप्ता पुलिस स्टेशन रोड़ नई दिल्ली।

Ad_RCHMCT