काशीपुर:-(ब्रेकिंग) क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों को नकद रुपयों और ताश की गड्डी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कुंडा क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

काशीपुर:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्रेक डाउन एंव वारण्टियों, संदिग्धों की धरपकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा गुरुवार को निम्न अभियुक्त गण को कुदयोवाला तिराहे के करीब लिप्टिस बाग में जुआँ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना हाजा पर FIR NO 10/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआँ अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

गिरफ्तार अभियुक्त-

1-मंगल पुत्र स्व काले निवासी वार्ड संख्या 07 मौ0 महेशपुरा निकट बाँसफोडान चौकी थाना काशीपुर।

2- मौ0 शाजिद पुत्र युनुस अंसारी निवासी वार्ड संख्या 13 महेशपुरा थाना काशीपुर ऊ सि0न0 ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी

3-शाकिर पुत्र बाबू निवासी वार्ड संख्या 18 मौ0 टाडा उज्जैन थाना काशीपुर ऊ0सि0न0 ।

4-मौ0 जान पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी वार्ड संख्या 22 मौ0 लक्ष्मीपुर
पट्टी थाना काशीपुर ऊ0सि0न0।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

5- अरमान अली पुत्र फुरकान निवासी वार्ड संख्या 26 मौ() बाँसफोडान थाना काशीपुर ऊ0सि0न0।

बरामद माल

1-अभियुक्त गण के कब्जे से फड़ से बरामद कुल रूपये 20000 तथा एक ताश की गड्डी
2- अभियुक्त गण की जामातलाशी में प्राप्त कुल 10000 रूपये तथा 04 मोबाईल फोन।

Ad_RCHMCT