काशीपुर:-सड़क हादसे मे छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर:-विकास खण्ड कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार आईआईएमके छात्र की मौत हो गई । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के रहने वाले रंजन ठाकुर पुत्र रामलोचन ठाकुर दो भाई और एक बहन हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब रंजन ठाकुर अपने एक मित्र यशराज के साथ अन्य बाइक से रामनगर रोड स्थित देवस्थली में जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का अलर्टः नैनीताल जिले के स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित

वहीं वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर रूप से घायल रंजन को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रंजन की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया वहीं काशीपुर पहुंचे उसके चचेरे भाई हरीराम ने बताया कि रंजन ने जुलाई में ही पीएचडी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। रंजन स्कॉलरशिप के तहत यहां प्रवेश लेने आया था।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम ने ली करवट: भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बिजली गिरने का खतरा

वही पूरे मामले पर काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय से मिली सूचना पर अस्पताल में पहुंची पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक से साइड बचाने के प्रयास में रंजन ट्रक की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित धराली में थर्मल टेक्नोलॉजी और श्वान टीम से मिली बड़ी सफलता

पुलिस ने मृतक रंजन के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करा शव काशीपुर पहुंचे परिजनों के हवाले कर दिया है,वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Ad_RCHMCT