देहरादून। कॉर्बेट हलचल
मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट और बिगड़ते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे से केदारनाथ यात्रा रोक दी। साथ ही गौरीकुंड, सोनप्रयाग, रामपुर, फाटा और गुप्तकाशी में जगह-जगह करीब छह हजार यात्रियों को रोक दिया गया। सुरक्षा के तहत पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ को पैदल मार्ग, पड़ावों और केदारनाथ में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
शनिवार को सोनप्रयाग से यात्री सुबह 5 बजे से केदारनाथ रवाना हुए। प्रशासन और पुलिस की निगरानी के बीच यात्रियों को धाम के लिए रवाना किया गया। सुबह पांच बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक 7665 यात्री धाम के लिए रवाना हो गए थे।
11 बजे मौसम खराब होता देख और को मौसम के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोक दिया। उधर, केदारनाथ में दर्शन के बाद यात्रियों को प्राथमिकता से निचले स्थानों के लिए भेजा गया।
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम विभाग ने 16 सितंबर की रात से भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा कारणों और बिगड़ते मौसम को देखते हुए सुबह 11 बजे से यात्रियों को धाम के लिए नहीं जाने दिया गया। उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग, गौरीकुंड सहित पैदल मार्ग और केदारनाथ में पुलिस और राहत और बचाव दल यात्रा की निगरानी कर रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : एसपी
दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने सोनप्रयाग व गौरीकुंड सहित केदारनाथ में यात्रियों से नदी किनाने न जाने की अपील की है। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित नदी किनारे के कस्बों में भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।


