केंद्रीय विद्यालय रानीखेत ने जीती 33वीं युवा संसद प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

सफलता……..

देहरादून में हुई प्रतियोगिता में छह टीमों ने हिस्सा लिया
विजेता टीम चंडीगढ़ में संभागीय प्रतियोगिता में जायेगी

देहरादून/रानीखेत। कॉर्बेट हलचल
केंद्रीय विद्यालय रानीखेत की 55 सदस्यों की टीम ने देहरादून के केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला में 33वीं युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  
देहरादून स्थित केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला में आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता में हिस्सा लेती टीमें।

क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता
16 और 17 सितंबर को क्षेत्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के अलावा केंद्रीय विद्यालय एफआरआई, केवी आईएमए, केवी रुड़की, केवी बीपीसी देहरादून, केवी अपर कैंप देहरादून की टीमों ने भी हिस्सा लिया। प्राचार्य सुनील कुमार जोशी के मार्गदर्शन में केवी रानीखेत की टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर कुमाऊं का नाम रोशन किया। अब विजेता केवी रानीखेत की टीम नवंबर में चंडीगढ़ में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

टीम का स्वागत
रानीखेत विद्यालय पहुंचने प्राचार्य सुनील कुमार जोशी, उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा, रूप पाल, लखन कुमार, हिमांशु गुप्ता, नितिन सुमन, डा.संजीव कुमार झा आदि ने टीम का स्वागत किया। बता दें कि केवी रानीखेत के प्राचार्य सुनील कुमार जोशी ने अपने कार्यकाल में विभिन्न विद्यालयों में कई युवा संसद का सफल संचालन कराया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali