रामनगर-अंडर-17 खो-खो में ढेला के दबदबे के साथ खेल महाकुंभ का समापन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – एमपी इण्टर कॉलेज के मैदान मे चल रहे ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 के चौथे दिन अंडर -14 (बालिका वर्ग) खो-खो मैच में सावल्दे प्रथम , छोई द्वितीय तथा चिल्किया तृतीय स्थान पर रही।

अंडर – 17 में ढेला पहले, सावल्दे दूसरे और छोई तीसरे स्थान पर रही।

अंडर-14 बैडमिंटन बालिका वर्ग में यशस्वी लटवाल प्रथम, कुमकुम मेहरा दूसरे तथा मान्या गुप्ता तीसरे प्लेस पर विजयी रहीं।

वहीं अंडर -17 में अल्पना नेगी पहले, अर्पिता नेगी दूसरे तथा अलंकृता रावत तीसरे स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर, भारी मात्रा में स्मैक बरामद

जीआईसी के मैदान में वालीवाल अंडर 21 बालिका वर्ग के वालीवाल मैच में एमबीपी जोगीपुरा को पीरुमदारा टीम ने हराकर जीत दर्ज की।

डिग्री कॉलेज में फुटबॉल अंडर- 21 बालक वर्ग में मालधनचौड़ वर्सेज़ बीएफसी का मैच हुआ जिसमें मालधन ने 3-2 से जीत हासिल किया। जबकि बालिका 21 ग्रेटमिशन वर्सेज़ एलएफसी मे एलएफसी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5 – 0 से हराया। बालक अंडर-21 में एलएफसी की टीम प्रथम, पीएफसी द्वितीय और मालधनचौड़ तीसरे स्थान पर रही। एमपीआईसी के परिसर में बैडमिंटन के अंडर -14 और अंडर 17 के मैच सम्पन्न हुए।
इस अवसर क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
अमिता लोहनी महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष भी मौजूद थीं। खेल महाकुंभ की सह- अध्यक्ष खंड शिक्षा अघिकारी(रामनगर) वंदना रौतेला ने खेल में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से शारीरिक व मानसिक प्रतिभा में निखार आता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के प्रवेश-पत्र (Admit-Card) किए जारी

यह चार दिवसीय आयोजन इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए शिक्षा विभाग हर वर्ष आयोजित करती है। जीतने वाले जनपद में जायेंगे। इस मौके पर कृष्णानंद भट्ट , संजीव शर्मा, चारू तिवारी,भारती जोशी सहित विभिन्न स्कूलों के पीटीआईज़ जिनमे ललिता गगन, जीतेंद्र सिंह, मीनाक्षी हाल्सी, राजेंद्र सिंह, जीतपाल कठैत, अमरजीत सिंह , अनिल कडाकोटी, रवि उनियाल , मीडिया प्रभारी संतोषकुमार तिवारी,चंद्रशेखर चौहान,इसरार अंसारी, सर्वेश चौहान आदि उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali