रामनगर-शनिवार को आयोजित होगी भारत विकास परिषद द्वारा “भारत को जानो प्रतियोगिता”।।

ख़बर शेयर करें -

शनिवार को आयोजित होगी भारत विकास परिषद द्वारा “भारत को जानो प्रतियोगिता”

रामनगर के 14 विद्यालयों के 2800 से अधिक विद्यार्थी सुबह 8:00 बजे से होंगे लिखित प्रतियोगिता में शामिल
गैर सरकारी सबसे बड़ी परीक्षा होती है। यह भारत विकास परिषद पूरे भारत में आयोजित करता है यह प्रतियोगिता
एक ही दिन एक ही समय पर पूरे भारतवर्ष में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

रामनगर शाखा के मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल ने बातचीत में बताया कि रामनगर शाखा के सभी सदस्य एवं सदस्याओं की 14 टीम बनाई गई हैं जिनके द्वारा पूर्व में ही विद्यालयों में संपर्क करके वहां पर सामान्य ज्ञान की किताबें पहुंचा दी गई है जिनके आधार पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) मांस प्रकरण, वांछित अभियुक्त खताड़ी से गिरफ्तार

शनिवार को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से जो विद्यार्थी चयनित होंगे उनके बीच अगले स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

शाखा के अध्यक्ष कमल किशोर सिंघल, सचिव प्रवीण गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक निमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष वैभव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजा अग्रवाल, प्रभारी कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल सहित भारत विकास परिषद रामनगर के सभी सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता से एक ओर बच्चों को अपने देश के विषय में नवीन एवं पुरातन जानकारी मिलती हैं, वहीं प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने से भविष्य में आने वाली परीक्षाओं के प्रति उनका अनुभव भी बढ़ता है।

Ad_RCHMCT