रामनगर-क्षेत्र के 14 विद्यालयों में “भारत को जानो” लिखित परीक्षा का हुआ आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

भारत विकास परिषद शाखा, रामनगर के तत्वाधान में आज नगर के 14 विद्यालयों में “भारत को जानो” लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा जूनियर और सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें लगभग 2800 बच्चों ने भाग लिया।

इस परीक्षा में धर्म, संस्कृति, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति, संविधान, विज्ञान एवं अन्य विविध विषयों पर सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र बच्चों को दिया गया था।

मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर, शाखा स्तर, प्रांत स्तर, क्षेत्र स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

आज की लिखित परीक्षा के बाद प्रत्येक विद्यालय से दोनों वर्गों के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त दो सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी अगले प्रश्नोत्तरी राउंड में भाग लेंगे। इसके विजेता प्रांत की प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगे।

रामनगर में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए रामनगर शाखा के अध्यक्ष कमल किशोर सिंगल अपने माता पिता की स्मृति में विशेष रूप से आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं।

शाखा के सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अगले राउंड की परीक्षा के साथ-साथ गुरुवंदन-छात्रअभिनंदन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका निभा रहे आशीष अग्रवाल एवं सुलभ बंसल ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, यूएसएसआर स्कूल, जयमोहन इंटर कॉलेज, एमपी हिंदू इंटर कॉलेज, जीपीपी इंटर कॉलेज, ओक बड्स पब्लिक स्कूल, डीडी छिम्बाल पब्लिक स्कूल, मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल आदि सभी नगर के सम्मानित विद्यालयों में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम संयोजक निमित्त अग्रवाल ने सभी विद्यालयों के अध्यापकों एवं प्रबंध समितियों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस

भारत विकास परिषद की ओर से कमल किशोर सिंघल, ऋषभ अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, अनूप मेहरोत्रा, प्रतीक अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, अंकित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सुलभ बंसल सहित सभी पुरुष सदस्य एवं महिला सदस्याओं ने परीक्षक के रूप में विद्यालयों में अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।