रामनगर:-नगर के ईदगाह कॉलोनी निवासी कुशाग्र सुंद्रियाल आईआईटी जेईई परीक्षा में ९४ पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।
लिटिल स्कॉलर रामनगर से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत कोटा के मोशन इंस्टीट्यूट से जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे छात्र कुशाग्र सुंद्रियाल ने अपने पहले ही प्रयास में 94 परसेंटाइल प्राप्त कर जेईई मेंस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए
विवेकानंद और अंजना सुन्द्रियाल के पुत्र ने अपने पहले ही प्रयास में ऐसा कर के क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)