किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा ‘लैंड जिहाद’ और ‘थूक जिहाद’: धामी

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड-यूसीसी उत्तराखंड में जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। कहा कि यूसीसी किसी को भी परेशान करने के लिए नहीं बनाया गया है। 

सीएम धामी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में देवभूमि की जनता ने इस कानून के लिए वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दिया और इसे हरहाल में लागू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सजा सुनाई, स्कूल प्रशासन पर भी शिकंजा

कुमाऊं दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि हल्द्वानी में दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन लिया गया है। कानून के दायरे में रहकर सभी दंगाइयों को जेल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

सीएम धामी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जााएग। सीएम धामी ने कहा कि ‘लैंड जिहाद’ और ‘थूक जिहाद’ किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने उधम सिंह नगर के किच्छा में निर्माणाधीन एम्स का स्थलीय निरीक्षण किया। कहा कि पूरे क्षेत्र में एम्स की लंबे समय से मांग थी। पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करने पर उन्होंने उत्तराखंड की मांग को गंभीरता से लेते हुए एम्स की मंजूरी दी।

Ad_RCHMCT