बिग ब्रेकिंग:-देर रात सड़क पर पलटा वाहन,SDRF ने तीन घायलों को किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

मध्य रात्रि थाना चकराता द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम आरक्षी महेंद्र चौहान के नेतृत्व में तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की तीसरी सूची

घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि वाहन संख्या UK16CA2267 सड़क पर ही पलट गया था। वाहन में 3 लोग सवार थे। जिनको सामान्य चोटें आई थी। SDRF टीम द्वारा सभी घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन में 1278 लोगों को बचाया गया, इतने अब भी लापता

घायलों का विवरण-

1)सर्वेश खन्ना पुत्र रहीमानन्द ,(आयु 22 वर्ष) ,निवासी ग्राम- मघोल , त्यूणी , देहरादून

2) श्री मुशु पुत्र स्व.धर्मीया ( आयु 63 वर्ष) निवासी ग्राम- मघोल , त्यूणी , देहरादून

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाकः सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, नाबालिग को छत से फेंका, भड़का आक्रोश

3) सोनिया ग्राम पुत्री संदीप (आयु 6 वर्ष) निवासी त्यूणी, देहरादून

Ad_RCHMCT