हरिद्वार। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बार फिर कच्ची शराब जानलेवा साबित हुई है। पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। कच्ची शराब पीने की वजह से पांच ग्रामीणों की मौत शनिवार को हुई है, जबकि दो ग्रामीणों ने शुक्रवार को दम ताेड़ दिया था।
फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में मातम
कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वहीं, गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। खबर मिलने के बाद से इन दोनों गांवों में मातम पसरा है।
तीन साल पहले 30 से ज्यादा ग्रामीणों की जान गई थी
आपको बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2019 में हरिद्वार में कच्ची शराब पीने के बाद 30 से ज्यादा ग्रामीण अपनी जान गवां चुके थे। घटना के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी थी। कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई भी की गई थी।
मृतको के नाम
- बिरम सिंह (55 ) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ,
- राजू ( 45) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ,
- अमरपाल (36) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ,
- अरुण 28 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ,
- मनोज 32 निवासी शिवगढ़
- तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ
- इश्मपाल 35 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़
पंचायत चुनाव में फिर शुरू हुआ शराब का खेल
हरिद्वार जिले में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों हरिद्वार के गांव गांव में शराब बांटने का खेल चल रहा है। शुक्रवार और शनिवार को शिवगढ़ और फुल गढ़ गांव में भी शराब बांटी गई थी। इसका नतीजा ग्रामीणों की मौत के रूप में सामने आया।बीरम सिंह, राजू, अमरपाल, अरुण और मनोज की रात से लेकर आज सुबह तक अलग अलग समय में मौत हुई है। जबकि तेजपाल और इश्मपाल की शुक्रवार को मौत हुई है।