बागेश्वर। कॉर्बेट हलचल
जिला अधिकारी रीना जोशी ने निर्देश दिए हैं कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए उपजिलाधिकारी, परिवहन व पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर प्रर्वतन कार्यवाही करें। साथ ही जनपद में विभिन्न सड़क मार्गो में अतिक्रमण, वाहन संचालन में अवरोध करने वाले होल्डिंग, विद्युत व अन्य खंभो को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मंगलवार को बागेश्वर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ व पुलिस को अलग से निर्देश दियें कि वे वाहन चालकों को यूनियनों के माध्यम से जागरूकता अभियान के अंतर्गत दुर्घटनाकारित अभियोगो की जानकारी दें, तथा आम जनों, स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाएं।
दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सुधारीकरण हो
जिलाधिकारी ने सभी सड़क महकमे के अधिकारियो को निर्देश दियें कि वे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के सुधारीकरण कार्य कराएं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंता को निर्देश दियें कि उनके द्वारा 37 दुर्घटना संभावित क्षेत्र जो चिन्हित है, उनका सुधारीकरण कार्य शीघ्रता से करें, जिस पर अभियंताओं द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच टू-लेन मार्ग स्वीकृति हो गया है, टू-लेन कार्य होने पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सुधारीकरण हो जायेगा।
पीडब्ल्यूडी में सुधारीकरण के 119 कार्य पूरे
लोनिवि द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी सडकों में 265 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में से 119 क्षेत्रों में सुधारीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष 146 क्षेत्रों का सुधारीकरण कार्य हेत आगणन मुख्यालय को प्रेषित किया गया है पीएमजीएसवार्इ द्वारा बताया गया कि उनके विभाग द्वारा 40 दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिन्हित थें जिसमें से 30 का सुधारीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, 10 का सुधारीकरण कार्य गतिमान है।
बिना हेलमेट के 246 चालान
अधि0अभि0 लोनिवि/सचिव सड़क सुरक्षा समिति राजकुमार ने बताया कि पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में 246 दुपहिया वाहनों का बिना हैलमेट के, मोबार्इल पर बात करने पर 54, ओवर लोडिंग पर 86, नसे में वाहन चलाने पर 8, भारवाहन में यात्री ढोने पर 11, बिना सीट बैल्ट के 91 चालान कियें गयें हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए नियमित प्रर्वतन की कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
बैठक में यह अधिकारी मौजूद
बैठक में उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पांडे, जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, प्रभारी अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ विजय कृष्ण, एर्इ बीआरओ राजकुमार, गणेश सिंह आदि मौजूद थे।


