चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – रविवार को तीसरे दिन ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ एमपी इंटर कॉलेज की फील्ड में खो-खो, डिग्री कॉलेज मे फुटबाल के अंडर- 14 एवं 17 के रोमांचक मैच तथा जीआईसी ग्राउंड में वॉलीवाल के अंडर -17 एवं अंडर -21 के मैच खेले गये। फुटबाल में अंडर- 21में मालधनचौड़ प्रथम, कानिया द्वितीय, रामनगर तीसरे पायदान पर रहा। वहीं अंडर-14 खो-खो बालक वर्ग में छोई पहले स्थान पर रहा ,जबकि सावल्दे दूसरे और तीसरे स्थान पर चिल्किया रही।मुख्य निर्णायक नवीन जोशी, जीतेंद्र ऐरड़ा,सरदार हुसैन रिजवी रहे।
अंडर -14 फुटबॉल में दस टीमें थीं जिनमें सेमीफाइनल में तीन तथा फाइनल में सोलएफसी वर्सेज़ मदर्स ग्लोरी के बीच रहा। जिसमे सोलएफसी ने मदर्स ग्लोरी को 4-2 से रौंदा। इसके निर्णायक जीतेंद्र सिंह बिष्ट थे।
इस अवसर पर दिवस अधिकारी राउमावि भलौन के प्रधानाचार्य कृष्णानंद भट्ट थे।
19 से 22 नवंबर तक चलने वाले खेलमहाकुंभ मे मौजूद लोगों में संयोजक वंदना क्वीरा, सह संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला,प्रभारी संतोषकुमार तिवारी
मीनाक्षी हाल्सी ,अमरपाल सिंह , शैलेंद्र सिंह, वाजिद अली, मुकेशकुमार, जीतपाल कठैत, दीपककुमार, गोविंद सिंह, मोहन सिंह , इसरार अंसारी , हेमा मेहरा, यशोदा पटवाल,सर्वेश चौहान, नईम अहमद उपस्थित थे|


