एथलेटिक्स में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले मानसी-सूरज सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट हलचल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किमी वाक रेस में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार को सम्मानित किया।

37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सूरज पंवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीटों को सीएम कोष से दो-दो लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की, जबकि खेल विभाग की नियमावली के अनुसार 1-1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस प्रकार कुल 3-3 लाख रुपये की धनराशि दोनों एथलीटों को मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण आदि के लिए हरसंभव मदद करेगी। इस अवसर पर उप क्रीडा अधिकारी और इन दोनों खिलाड़ियों के कोच अनूप बिष्ट और एथलीट मनीष बिष्ट मौजूद थे।