चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का समापन हो गया है।टूर्नामेंट में फाइनल मैच एम.बी.हल्द्वानी व पीएनजी रामनगर कालेज के बीच खेला गया जिसमें हल्द्वानी ने रामनगर को 2-0 से पराजित किया।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नागेंद्र प्रसाद शर्मा व प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।पुरस्कार वितरण समारोह में राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट के प्राचार्य प्रो.बी.एम.पाण्डेय, अन्तर्राष्ट्रीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरित किए।विजेता हल्द्वानी व उपविजेता रामनगर टीम को विश्वविद्यालय क्रीड़ाधिकारी डॉ.शर्मा ने प्रमाण पत्र व टी शर्ट वितरित की।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ.योगेश चन्द्र ने टूर्नामेंट के खिलाड़ियों की खेल भावना की प्रशंसा कर सभी का आभार व्यक्त किया।अन्त में प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने समस्त प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने की अपेक्षा की।मंच संचालन डॉ.जी.सी.पन्त व डॉ.डी.एन.जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डॉ.डी.सी.पाण्डे,डॉ.सुमन कुमार,अजय सिंह,जे.सी.बलोदी,रंजीत सिंह,विश्वविद्यालय ऑफीशियल में शंकर भण्डारी,रघुवीर बंगारी, मोहन कोरंगा,मनोज वर्मा,गौरव जोशी सहित विक्रम सिंह रावत व चन्द्रप्रकाश गहतोड़ी आदि थे।