Corbetthalchalरामनगर-भाजपा नेता विपिन कांडपाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बैलपड़ाव न्याय पंचायत का सांसद नैनीताल लोकसभा उधम सिंह नगर अजय भट्ट से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों ने प्राधिकरण को लेकर सांसद से कहा कि क्षेत्र में कोई व्यक्ति अपना निजी आवास बना रहा है या गौशाला बना रहा है।उसमें भी विकास प्राधिकरण नोटिस दे रही है जो कि गलत है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर कोई व्यावसायिक गतिविधियां व रिजॉर्ट बनता है तो उसमें प्राधिकरण नक्शा पास करता है तो उसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
लेकिन विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार परेशान करना गलत है। ग्रामीणों ने सांसद से इस मामले में संज्ञान लेते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की है।सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएंगी।समस्याओं से अवगत कराऊंगा और इससे निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
भाजपा नेता विपिन कांडपाल और ग्रामीणों ने सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया।इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मयंक अधिकारी ,कैलाश चंद तिवारी ,मोहन चंद तिवारी, अनिल कंबोज,पीतांबर तिवारी आदि मौजूद रहें।




