मेट्रोपोलिस सिटी फ्लैट नंबर 2 : नंबर दो का काम मिलने पर सील

ख़बर शेयर करें -

शिकंजा…

पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट और डिग्री बनाने के मामले में दो फ्लैट सील किए

गिरोह का मुख्य सरगना फरार, एसआईटी को दी जा सकती है मामले की जांच

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल

रुद्रपुर मेट्रोपोलिस में फर्जी डिग्री-डिप्लोमा बनाने के मामले का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने सोसाइटी के दो फ्लैट सील कर दिए हैं। साथ ही पुलिस ने नैनीताल रोड पर स्थित पर मुख्य सरगना की कंप्यूटर की दुकानों को भी सील कर दिया है। इत्तफाक से मेट्रोपोलिस के दोनों फ्लैटों के नंबर भी दो है जहां नंबर दो के काम हो रहे थे।

सरगना समेत तीन की तलाश

पुलिस ने क्राइम सीन सुरक्षित रखने के लिए फ्लैट व कार्यालय को सील किया है। पुलिस को उम्मीद है कि वहां से फर्जीवाड़ा के अन्य साक्ष्य भी मिल सकते हैं। मेट्रोपोलिस कॉलोनी में गुरुवार शाम को पुलिस ने फर्जी डिग्री-डिप्लोमा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर डिग्री-डिप्लोमा बनाने की भारी सामग्री बरामद की थी। मुख्य सरगना सहित तीन लोग अभी गिरफ्त से बाहर हैं। शनिवार को पुलिस ने मेट्रोपोलिस के एच-9 टावर के फ्लैट नं-2 को और सी-11 टावर के फ्लैट नं.-2 को सील कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने स्कूटी से बरामद की ढ़ाई किलो चरस, एक गिरफ्तार

राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा था धंधा

सीओ पंतनगर तपेश चंद्र ने बताया कि एच-9 टावर के फ्लैट-2 में आरोपी फर्जी डिग्री-डिप्लोमा बनाने का काम करते थे और वहीं पर रहते थे जबकि सी-11 टावर के फ्लैट-2 में मुख्य सरगना का कार्यालय था। गिरफ्तार अजय तथा गौरव भी वहां दिन के समय में बैठते थे। सीओ तपेश के अनुसार मेट्रोपोलिस में फर्जी डिग्री-डिप्लोमा बनाने का धंधा राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फर्जी डिग्री-डिप्लोमा बनाने का काम पेशेवर ढंग से किया जा रहा था। यहां पर बाहरी प्रदेशों से भी डिग्री डिप्लोमा, मार्कशीट व सर्टिफिकेट बनाने का ऑर्डर आता था। इस मामले में कई कोचिंग संस्थानों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक- घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास,विरोध पर डराया-धमकाया

दिनेशपुर थाना प्रभारी को जांच

फर्जी डिग्री-डिप्लोमा बनाने के मामले की विवेचना सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार कर रहे थे। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी इस विवेचना से नाखुश नजर आए और अब उन्होंने मामले की विवेचना दिनेशपुर थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय की सुपुर्द कर दी है। एसएसपी ने कहा कि आगे चलकर इस मामले के लिए एसआईटी का गठन भी किया जा सकता है।

सिडकुल की कंपनियों को आगाह करेगी पुलिस

आरोपी पांच यूनिवर्सिटियों के फर्जी डिग्री-डिप्लोमा बनाते थे जिसमें विलियम कैरे यूनविर्सिटी शिलांग, सनराइज यूनिवर्सिटी राजस्थान, वाईबीएन यूनिवर्सिटी रांची, साईनाथ यूनिवर्सिटी रांची और वीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी (यूपी) शामिल हैं। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सिडकुल की सभी कंपनियों को सूचित किया जाएगा कि इन पांचों यूनिवर्सिटी की डिग्री और मार्कशीट वाले युवा यदि उनके पास नौकरी कर रहे हैं तो कंपनियां उनकी जांच करवाएं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सड़क मार्ग बन्द होने की गलत रिपोर्टिंग करने पर एई पीडब्ल्यूडी को जिलाधिकारी की कड़ी फटकार

नवदीप का एक वाहन जब्त

पुलिस ने मामले के मुख्य सरगना नवदीप भाटिया उर्फ पवन का एक वाहन जब्त कर लिया है जबकि दूसरा वाहन लेकर वह फरार हो गया है। नवदीप मूल रूप से पीलीभीत का रहने वाला है और शहर में काफी दिनों से रह रहा था। उधर नवदीप की पत्नी भी अपने घर से फरार हो गई है। नवदीप की तलाश में पुलिस यूपी की खाक छान रही है।