फरार तीसरे आरोपी की पुलिस को तलाश, एक नाबालिग संरक्षण में लिया
बागेश्वर। कॉर्बेट हलचल
पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने और सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया है। एक आरोपी फरार है।
आठ दिन पहले की घटना
11 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नाबालिग बेटी के बिना बताए घर से चले जाने के संबंध में प्रार्थनापत्र दिया था। कोतवाली में आईपीसी की धारा 365 बनाम अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने 12 नवंबर को किशोरी को अल्मोड़ा के ताकुला वन विभाग के बैरियर के पास से सकुशल बरामद कर लिया। गुमशुदा को काउंसिलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।
अपहरण और गैंगरेप की शिकायत
17 नवंबर को नाबालिग के पिता ने कोतवाली में फिर तहरीर दी। इसके अनुसार उनकी बेटी ने बताया है कि उसे हार्दिक दानू उर्फ हरीश दानू निवासी मंडलसेरा बागेश्वर, साजन उर्फ सुमित निवासी फलटनिया, सलमान अहमद निवासी कठायतबाड़ा बागेश्वर और एक विधि विवादित किशोर जबरदस्ती अपने साथ भगा ले गए। पीड़िता को धमकी देकर उससे पैसे लिए और दुष्कर्म किया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
सुमित और सलमान गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को आरोपी साजन उर्फ सुमित, सलमान अहमद को पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। विधि विवादित किशोर को आरे बाईपास से संरक्षण में लिया गया। विवेचनाधिकारी एसएसआई खष्टी बिष्ट ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।