राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के मोहित जोशी को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राजनीति विज्ञान विभाग के शोध छात्र मोहित जोशी को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। शोधार्थी मोहित ने शोध कार्य “मलिन बस्ती में संचालित महिला सशक्तिकरण योजनाएं- अपेक्षाएं एवं चुनौतियां (2007 से वर्तमान तक) रामनगर नगर पालिका क्षेत्र के विशेष संदर्भ में’शीर्षक पर किया है।उन्होंने अपना शोध कार्य राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ.जे.पी.त्यागी के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया है।मौखिक परीक्षा कुमाऊँ विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष व संयोजक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। परीक्षा हेतु बाह्य परीक्षक दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर अशोक आचार्य रहे I परीक्षकों ने उनके द्वारा किए गए शोध कार्य की सराहना की।इस अवसर पर प्रोफेसर अशोक आचार्य,प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा,डॉ.जे.पी.त्यागी व कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के राजनीति विज्ञान विभाग में कार्यरत डॉ.हृदयेश शर्मा,डॉ.रुचि मित्तल,डॉ.पंकज, डॉ रवि बिष्ट व अन्य शोधार्थियों ने मोहित को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे, चीफ प्रॉक्टर प्रो.एस.एस.मौर्या,प्रो.अनीता जोशी,प्रो.जे.एस.नेगी, डॉ.शरद भट्ट,डॉ.डी.एन.जोशी, डॉ.सुरेश चन्द्रा, डॉ.मीनाक्षी नेगी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।मोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अपने परिजनों को दिया है। बता दें कि मोहित जोशी वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राजनीति विज्ञान विभाग में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।