उत्तराखंड में नए साल के मौके पर एक बड़ा हादसा टल गया। गुरुवार तड़के एक चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और बस कुछ ही पलों में आग की लपटों में घिर गई।
यह हादसा राजधानी देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र के लालतप्पड़ के पास हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी बस उसकी चपेट में आ गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग भड़कने से पहले ही बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि बस में चालक समेत कुल 15 यात्री सवार थे। यह रोडवेज बस उत्तराखंड के लोहाघाट से देहरादून आ रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
पूर्व उप ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट रामचंद्र के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है। अचानक लगी आग से यात्रियों में दहशत फैल गई, लेकिन सभी ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस से उतरकर अपनी जान बचा ली। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर बस को पूरी तरह बचाया नहीं जा सका।




