नैनीताल-(बिग ब्रेकिंग):-द्रौपदी के डांडा-2 पर हुए हिमस्खलन में रेस्क्यू टीम द्वारा नैनीताल,कृष्णापुर के शुभम सांगरी के शव की हुई शिनाख्त,शव पहुंचा मातली (उत्तरकाशी),जिलाधिकारी ने किया गहरा दुख व्यक्त

ख़बर शेयर करें -

द्रौपदी के डांडा-2 पर हुए हिमस्खलन में रेस्क्यू टीम द्वारा पर्वतारोहियों प्रशिक्षुओं की तलाशी में नैनीताल, कृष्णापुर के शुभम सांगरी के शव की शिनाख्त हो चुकी है तथा शव मातली (उत्तरकाशी) पहुँच चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कार्रवाई तेज, हल्द्वानी में कई मदरसे सील

जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने हिमस्खलन के कारण हुई शुभम की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  वार्षिकोत्सव में उपद्रव: यूनिवर्सिटी में घुसे अराजक तत्व, छात्रों और स्टाफ से मारपीट

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उनके पिता दीवान सिंह को शव सुपुर्द कर दिया है।