तैयारी….
एसएसपी ने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की
कहा, महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेगा पर्याप्त पुलिस बल
अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
अल्मोड़ा में 1 सितंबर से लगने वाले मां नंदा देवी मेले ही व्यवस्था के मध्य नजर एसएसपी ने सोमवार को मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें मेले के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने मंदिर समिति के सदस्यों से मेले के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा समिति की ओर से मेले के संबंध में सुझाव मांगे। एसएसपी ने मेला समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा, जिससे मेले में आने वाले जनमानस को कोई परेशानी न हो। अवांछनीय तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी, ऐसा कोई मामला प्रकाश में आता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी । मन्दिर समिति से मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
एसएसपी ने मेले के दौरान आने वाले जनमानस को सुरक्षा, शान्ति, कानून व यातायात व्यवस्था से सम्बन्धित समस्या ना आने पाये, इसके लिए सीओ को मेला क्षेत्र में ड्यूटी प्वाइंटो को चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसएसपी ने प्रतिसार निरीक्षक संचार को नगर के सीसीटीवी कैमरों को चैक करने व खराब कैमरों को सही कराने के निर्देश दिये, जिससे डिजिटली रुप से भी पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा मेले मे होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
बैठक के दौरान विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, प्रतिसार निरीक्षक संचार उमाशंकर पाण्डे व नन्दा देवी मन्दिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा,मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, सांस्कृतिक संयोजक तारादत्त जोशी, मेला सह-संयोजक अर्जुन सिंह बिष्ट,सास्कृतिक सह-संयोजक कुलदीप सिंह मेर, सह संयोजक श्री परितोष जोशी, किशन चन्द्र गुरुरानी, हिमांशु परगाँई सांस्कृतिक सह-संयोजक आदि मौजूद रहे ।
.