National games-(हल्द्वानी) उत्तराखंड की टीम दिल्ली को हराकर फुटबॉल फाइनल में पहुंची, देखिये video

ख़बर शेयर करें -

बुधवार- अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में असम वर्सेस केरला के मध्य पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमें निर्धारित समय में बराबर पर रही इसके उपरांत पेनल्टी शूटआउट में केरला ने 3–2 से विजय होकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा स्थगित होने पर शिक्षकों ने आतिशबाजी कर जताई खुशी, 1 नवंबर देहरादून रैली भी हुई स्थगित…….

सायं में दूसरा सेमीफाइनल मैच उत्तराखंड वर्सेज दिल्ली के मध्य खेला गया दोनों टीमें निर्धारित समय में एक-एक गोल से बराबर रही इसके उपरांत पेनल्टी शूटआउट लिए गए जिसमें उत्तराखंड ने पांचों पेनल्टी शूटआउट गोल में परिवर्तित कर 5—3 से विजय होकर उत्तराखंड फाइनल पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाईयों ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत
Ad_RCHMCT