राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमिका को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

स्कूली खेलों में चक्का फेंक में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त करने वाली भूमिका जलाल को रिनेसां कालेज ऑफ होटल मैनेजमेन्ट द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सी इ ओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण, दिसम्बर में बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश….....

राजकीय इंटर कालेज ढेला की आठवीं कक्षा की छात्रा भूमिका जलाल ने रांची में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक झटका।

यह भी पढ़ें 👉  शाइनिंग स्टार स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, सीएम धामी ने की प्रसन्नता

इस मौके पर रिनेसां कालेज के प्रबंधक आलोक गुसाईं ने भूमिका को आश्वस्त किया कि भविष्य में और बेहतर तैयारियों के लिए यदि उसको किसी आवश्यकता की जरूरत होगी तो रिनेसां कालेज उसको पूरी मदद करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊंः ऑल्टो कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, मचा हड़कंप

इस मौके पर आलोक गुसाईं, अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल एवं निदेशक कुणाल मदान मौजूद रहें।

Ad_RCHMCT