हल्द्वानी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस: छात्रों ने दिया लोकतंत्र का संदेश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हल्द्वानी स्थित क्वींस पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और प्री-एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ तथा स्वीप कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट का चेतावनी भरा फैसला: जाति-आधारित भेदभाव रोकने के नाम पर नए नियम रुके

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार होने के साथ जिम्मेदारी भी है, और सभी नागरिकों को लोकतंत्र को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों और गीतों के माध्यम से छात्रों द्वारा दिए गए संदेश की सराहना की और निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  बारामती में हवाई हादसा! डिप्टी CM अजित पवार का विमान क्रैश, 5 लोगों की मौत

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय ने बताया कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है और प्री-एसआईआर का उद्देश्य हर योग्य मतदाता का नाम सूची में अंकित करना और अपात्र नामों को रोकना है। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत मतदाता गीत को भारत निर्वाचन आयोग तक पहुंचाने की जानकारी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का बड़ा बदलाव, भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक व गीत से किया गया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एच.डी. पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह और स्कूल प्रबंधक आर.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT