एन.सी.सी.‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा सम्पन्न।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-शनिवार को एम0 पी0 हिन्दू इण्टर कालेज, रामनगर में एन.सी.सी. (आर्मी) की ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा सम्पादित की गयी।

यह परीक्षा 79 बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 178 के सापेक्ष 166 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

इस केन्द्र पर सम्पन्न हुई परीक्षा में एम0पी0 हिन्दू इण्टर कालेज रामनगर, ज्ञान प्रकाश इण्टर कालेज, धमोला, रा0इ0का0 करनपुर, रा0इ0का0 गौजानी, रा0इ0का0 मालधनचौड, रा0इ0का0 ढिकुली के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। लिखित परीक्षा के उपरान्त ड्रिल, एफ0सी0 और बी0सी0, मैप रिडिंग, वेपन ट्रेनिंग की प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

विधालय के एन सी सी प्रभारी कैप्टन चंद्रशेखर मिश्रा ने कैडटस को एनडीए के द्बारा सेना में अफसर बनने के लिए मार्गदर्शन व प्रेरित किया।

परीक्षा के उपरांत सभी कैडटस ने विधालय परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया। विधालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा जी ने कैडटस को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ अपने परिवेश को भी स्वच्छ रखने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस

इस अवसर पर एन.सी.सी. अधिकारी लैफ्टिनेन्ट डॉ0 पंकज जैन, सैकेण्ड आफिसर जफर अली , सूबेदार महिपाल सिंह, सूबेदार केशव राज भट्ट ,बी एच एम के के उपाध्याय, सी एच एम ललित मोहन, सी एच एम हेम चंद्र जोशी, सी एच एम भूषण चंद्र, सी एच एम गणेश चंद्र हवलदार दिनेश सोरागी, हवलदार डी के पाठक, एवं संबंधित विद्यालयों के ए0एन0ओ0, सीनियर अंडर ऑफिसर युवराज सिंह, पूर्व सीनियर आरिश सिद्दीकी, वसीम सैफी , नीरज सती , ऋषभ उप्रेती ,राहुल जोशी ,सौरव रावत ,देव कुमार सीनियर कैडेट्स भी उपस्थित रहे।