उत्तरकाशी। कॉर्बेट हलचल
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) जून 2023 से पहली बार एमटीबी (माउंटेन बाइकिंग) कोर्स शुरु करने जा रहा है। बेसिक और इंटरमीडिएट वर्ग में शुरु होने वाले इस कोर्स में किशोर और युवा दोनों प्रशिक्षु शामिल हो सकेंगे, जिन्हें साइकिलिंग की बारीकियां सिखाई जाएंगी।
देश के नामचीन पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थानों में एक निम पर्वतारोहण प्रशिक्षण कोर्स चलाता है। इनमें बेसिक से लेकर एडवांस, सर्च एंड रेस्क्यू और मैथड ऑफ इंस्ट्रक्शन कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा यहां माउंटेन गाइड कोर्स, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, स्कीइंग और एडवेंचर कोर्स भी चलाए जा रहे हैं। अब इन कोर्सों की सूची में एक और नाम एमटीबी भी जुड़ने जा रहा है। जिसमें देसी-विदेशी प्रशिक्षु शामिल हो सकेंगे।
जून 2022 में बेसिक कोर्स
निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि नवंबर 2021 में इस कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे इसी साल भारत सरकार ने मंजूरी दी है, जो बेसिक और इंटरमीडिएट वर्ग में होगा। जून पहले सप्ताह में बेसिक और फिर सितंबर पहले सप्ताह में इंटरमीडिएट कोर्स शुरू होगा। इसके लिए 30-30 सीटें निर्धारित की गई हैं। प्रशिक्षुओं को तेखला, महीडांडा, चौरंगीखाल और असीगंगा घाटी में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
12 दिन के कोर्स की फीस 14 से 50 हजार
निम के बेसिक और इंटरमीडिएट एमटीबी कोर्स की अवधि 12 दिन रखी गई है। जिसके लिए 16 से 45 साल तक की उम्र तक के प्रशिक्षु आवेदन कर सकेंगे। निम के अनुसार भारतीयों को इस कोर्स के लिए 14 हजार रुपए और विदेशियों को 50 हजार रुपए फीस देनी होगी। कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे।
एमटीबी
एमटीबी को माउंटेन बाइकिंग के नाम से जाना जाता है। यह विशेष प्रकार की साइकिल होती है। जिसे खासतौर पर ऑफ रोड यानी पहाड़ी रास्तों, उबड़-खाबड़ मार्गों पर चलाने के लिए बनाया जाता है। एडवेंचर से भरे इस खेल को लेकर कई तरह के एक्सपीडिशन भी आयोजित होते हैं। निम में शुरु होने वाले बेसिक कोर्स में प्रशिक्षुओं को एमटीबी की मरम्मत से लेकर संचालन की जानकारी दी जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट कोर्स में एक्सपीडिशन कराए जाएंगे।
निम के पांच प्रशिक्षकों एमटीबी कोर्स का प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलवाया गया है। कोर्स के शुरु होने क्षेत्र में पर्यटन के साथ साइकिलिंग को बढ़ावा मिलेगा। – कर्नल अमित बिष्ट, प्रधानाचार्य नेहरु पर्वतारोहण संस्थान