पूर्वोत्तर रेलवे: चार माह में बगैर टिकट एक लाख से ज्यादा यात्री दबोचे

ख़बर शेयर करें -

इज्जतनगर मंडल
गहन टिकट जांच में 6 करोड़ से ज्यादा राजस्व प्राप्त किया
अप्रैल से जुलाई रेलवे ने चलाया था गहन चेकिंग अभियान
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल की ओर से इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच चलाए गए विशेष अभियान में रेलवे अधिकारियों ने एक लाख से ज्यादा यात्रियों को बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते पकड़ा। इससे इस मंडल में रेलवे को उक्त चार माह में 6 करोड़ से ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ।

चार माह सघन तलाशी
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जा रहा है। इस मंडल में अप्रैल से जुलाई के बीच चार माह में बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने 36 बस रेड, 24 किलाबंदी, 44 ब्रांच लाइन चैक, 105 स्पाँट चैक तथा अन्य सेक्शनल चेक किए, जिसमें 100951 यात्री बेटिकट या अनियमित यात्रा करते पकड़े गए।

66 प्रतिशत ज्यादा राजस्व पाया
रेलवे प्रशासन द्वारा गहन टिकट जांच के फलस्वरूप अप्रैल से जुलाई, 2022 तक रेल राजस्व में ₹6.05 करोड़ की वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 66.3 प्रतिशत अधिक रहा। रेलवे प्रशासन समस्त रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali