हरिद्वार। कॉर्बेट हलचल
पतंजलि योगपीठ के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बीते माह शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो गई। बताया गया है कि पतंजलि की छवि को धूमिल करने के लिए जानबूझकर जूम एप पर अश्लील वीडियो चला दी गई। पुलिस ने पतंजलि अनुसंधान के पदाधिकारियों की शिकायत पर महाराष्ट्र निवासी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिछले माह का मामला
पुलिस के मुताबिक पतंजलि अनुसंधान संस्थान के ग्राफिक डिजाइनर कमल भदौरिया और डाटा विश्लेषक के पद पर कार्यरत शिवम वालिया ने शिकायत देकर बताया कि पतंजलि अनुसंधान संस्थान में हर महीने के दूसरे शनिवार को ऑडिटोरियम में पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीआरआई) के वैज्ञानिकों के उच्च स्तरीय विज्ञान कार्यक्रम होता है। जिसमें किसी एक विषय को लेकर भाषण के रूप में जानकारी दी जाती है। बीते 12 नवंबर को पतंजलि ऑडोटोरियम में शाम 5:30 बजे तक कार्यक्रम हुआ। जिसमें 150 महिला और पुरुष वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे थे।
बदनाम करने की साजिश
आरोप है कि जूम एप के जरिये महाराष्ट्र से एक व्यक्ति शाम चार बजे कार्यक्रम से जुड़ा। 4:56 बजे स्क्रीन पर अश्लील वीडियो शेयर कर दी गई। जिससे सभी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। आरोप है कि जानबूझकर महिला और पुरुष वैज्ञानिकों व पतंजलि को देश-विदेश में बदनाम करने की दृष्टि से यह अश्लील वीडियो शेयर किया गया।
गिरफ्तारी को पुलिस पुणे जाएगी
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी आकाश निवासी ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड डेक्कन कॉलेज कैंपस मल्टीपरपज आलंदी रोड बरवाड़ा पूजा महाराष्ट्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम पुणे भेजी जाएगी।
काल करके मांगा था लिंक
आरोपी आकाश ने फोन कर पतंजलि से कार्यक्रम में जुड़ने के लिए लिंक मांगा था। लिंक खोलने पर उसने जानबूझकर अश्लील वीडियो शेयर किया। जिससे पतंजलि को बदनाम किया जा सके। पदाधिकारियों की ओर से कुछ वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं।