बड़ी खबर-भू-कानून को लेकर रामनगर मे चर्चा और सुझाव बैठक का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर corbetthalchal.in

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, भू-कानूनों पर चर्चा और सुझाव बैठक का आयोजन रामनगर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राहुल शाह द्वारा किया गया। इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न हितधारकों से सुझाव लेना, उनकी चिंताओं को समझना और भू-कानूनों से संबंधित आवश्यक सुधारों पर विचार करना था।

यह भी पढ़ें 👉  सेना में भर्ती का झांसा देकर युवाओं से की लाखों की ठगी, फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार

बैठक में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, कृषि और वन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों, कानूनी विशेषज्ञों, अधिवक्ताओं, नागरिक समाज संगठनों, और स्थानीय निवासियों एवं समुदाय के नेताओं सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान, भू-स्वामित्व विवाद, बिक्री और खरीद से जुड़े नियमों की जटिलता और भूमि लेनदेन में पारदर्शिता की आवश्यकता जैसी कई समस्याओं पर चर्चा की गई। हितधारकों ने प्रक्रियाओं को सरल बनाने, स्थानीय निवासियों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पर्यावरण संरक्षण के साथ संतुलित विकास के उपाय लागू करने के सुझाव दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) ड्रग्स फ्री देवभूमि, नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार

रामनगर के एसडीएम राहुल शाह ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों को राज्य सरकार को विचारार्थ प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चलती कार में लगी आग, 6 लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

यह बैठक राज्य सरकार की सहभागितापूर्ण शासन प्रणाली और न्यायपूर्ण, प्रभावी और जन-केंद्रित भू-नीतियां बनाने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के समग्र विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है।